जानते भी हो कल क्या हैं !!! ईद हैं ईद ! आपका जन्मदिन इसी दिन हुआ था न बाबा आपको इदू कहकर पुकारते थे माना कि हम हिन्दू हैं पर इस दिन सेवइयां तो जरुर बनती हैं हमारे यहाँ .आ जाओ न जल्दी से
और हाँ कल तीज भी हैं , यह भी हमारे यहाँ नही मनाई जाती हैं पर मुझे हर साल चूड़ियाँ तो दिलाते हो न आप और मेरे हाथो में मेहंदी भी रचती हैं ... ले आई हूँ मैं बाजार से चूड़ियाँ।।हाँ! धानी रंग की ही और मेहंदी का कोन भी .और सामने रखे सोच रही हूँ तुम तो नही आओगे तो क्या फायदा मेहंदी का चूडियों का ..... रख देती हूँ अलमारी मैं .......जब तुम आऊगे न उसी दिन सेवइयां भी बना लूंगी और चूडियाँ भी पहन लूंगी मेहंदी लगाकर .......... अब नौकरी करनी हैं आपको तो क्या मेरे नखरे , मेरे त्यौहार ( सरकार के खाते में भावनाओ की कदर नही ) जाओ कराओ अपने ऑफिस का निरीक्षण अपने अधिकारियो से :((
ईद मुबारक आपको .तीज मुबारक मुझको
1 comment:
बहुत बढिया .......सबके लिए शुभकामनाएँ
Post a Comment