Friday, December 26, 2014

सिसकिया


'अकेली होती हूँ तो आपकी यादे चारो तरफ से घेर लेती हैं , कानो में आपकी आवाज़े गूंजती हैं और मैं यहाँ इस नदी के किनारे पर आकर बैठ जाती हूँ और एक चलचित्र की तरह यादे चलती रहती हैं सामने , पर मुझे लफ्ज़ नही मिलते उन यादो को लिखने के लिय ,समेटने के लिय बस अहसासों में जी लेती हूँ 
मेरी सुबकिया

सिसकिया किसी के लिय मायने नही रखती मेरेआंसू भरी आँखे जब जाते हुए बरस को मुड़ कर देखती हैं तो एक आह निकल जाती हैं एक टीस उभर आती हैं और मैं फिर से उदास होकर आपको याद करने लगती हूँ | अनेक पश्चाताप मन में आते हैं अब जब सबसे सुनती हूँ आपके दर्द की कहानिया और नाराजगी होती हैं अपनी बेबसी से और बुरा लगता हैं अब अपना मौन | काश मैंने भी आपका दर्द महसूस किया होता काश कुछ भागीदार होती आपकी तो एक स्पर्श मेरा भी होता कि इश्वर पर भरोसा रखो सबका अपना अपना भाग्य ...... न किस्मत ले सकते हैं ना दे सकते हैं किसी को , कम से कम दिलासा तो होता आपको कि दर्द तनहा नही पिया आपने ......... मिलोगे न आप क़यामत के रोज़ .माफ़ी मांगनी हैं आपसे . काश यह प्रकृति भी मेरे मन को शांत कर पाती जितना आपने अपने मन को शांत रखा था | प्लीज लौट आओ न किसी भी बहाने से / मेरा मन बहुत उदास हैं आपके चले जाने से 

9 comments:

Anil Sahu said...

अच्छा ब्लॉग.

हिंदी ब्लॉग

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सार्थक प्रस्तुति।
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (28-12-2014) को *सूरज दादा कहाँ गए तुम* (चर्चा अंक-1841) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

आनन्द विश्वास said...

अति सुन्दर, भावपूर्ण अभिव्यक्ति.
धन्यवाद।
... आनन्द विश्वास

कविता रावत said...

नदी जो बह कर दूर निकल जाती वह फिर कभी लौट कर वापस नहीं आती, यही जीवन का भी ...हमारे जो अपने चले जाते हैं हमें उनकी याद वक़्त बे वक़्त आती रहती है ...
.

Onkar said...

सुन्दर प्रस्तुति

Asha Joglekar said...

भावुक कर दिया इस लेख ने।

अभिषेक शुक्ल said...

आँखे बरबस भीग गयीं।

दिगम्बर नासवा said...

जाने वाले नहीं आते लौट कर .. बस कुछ यादें, कुछ पछतावे रह जाते हैं ... फिर ख़ास लोगों का जाना मुश्किल होता है सहना ...

नीलिमा शर्मा Neelima Sharma said...

आप सबका शुक्रिया